बहुत सी महिलाओं अपने छोटे साइज के ब्रेस्ट को ले कर हमेशा चिंता रहती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह पोस्ट आपके लिये ही है। हर किसी के लिये यह मुमकिन नहीं है कि वह अपने ब्रेस्ट की सर्जरी करवाए और यह ठीक भी नहीं है।
इसलिये आज हम आपको एक ऐसा पैक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने ब्रेस्ट का साइज थोड़ा बढा सकती हैं। इसके अलावा जो दुनियाभर की महिलाएं आजमाती हैं वह है कैस्टर ऑइल, जिससे रेगुलर ब्रेस्ट की मसाज करने से आपकी समस्या दूर हो सकती है।
आइये जानते हैं कि ब्रेस्ट पैक बनाने के लिये किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी और इसे कैस उपयोग किया जा सकता है।
सामग्री-
बादाम तेल
मेथी दाना (पीस कर पावडर बनाया हुआ)
हल्दी पावडर
बनाने की विधि-
बादाम तेल को हल्का गरम कर लें और फिर उससे ब्रेस्ट की मसाज करें।
मेथी पाउडर का आधा कटोरा लें, इसमें हल्दी पाउडर के 2-3 चुटकी डालें।
पानी की थोड़ी मात्रा मिलाएं और पेस्ट बना कर ब्रेस्ट पर लगाएं।
इसे सूखने दें और फिर उसे धो डालें।
कप साइज बढाने में मेथी कैसे लाभदायक होती है?
मेथी स्तन वृद्धि में मदद करती है, यह स्तन ग्रंथि को उत्तेजित करती है, जो आपके ब्रेस्ट के टिशू को बढ़ने और फैलने करने में मदद करेगी। फाइटो-एस्ट्रोजन, जो मेथी में पाया जाता है, आपके शरीर में प्रोलैक्टिन (महिला एस्ट्रोजेन) के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा।