प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के रामफल ईनारी गांव में सोमवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की टक्कर होने से ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में खलासी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी अजय कुमार यादव 36वर्ष पुत्र देवदीन यादव ट्रक की ड्राइविंग करके परिवार का भरण-पोषण करता था। वह रविवार देर रात ट्रक लेकर खलासी के साथ घर से कहीं जाने के लिए निकला।
मऊआइमा के रामफल ईनारी गांव के पास सोमवार सुबह उसका ट्रक ट्रेलर से भिड़ गया। हादसे में ट्रक चालक अजय कुमार यादव की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और शव कब्जे में लेकर रिश्तेदारों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।