महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के मुंडारी गांव में गुरुवार को एक बारह साल की किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने असलहे के दम पर किशोरी से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित किशोरी ने अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंच कर अपनी आपबीती बयान की। उसने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाला दबंग कल्लू ने उसके साथ घिनौनी हरकत उस वक्त की है, जब घर पर कोई नहीं था।
उसने पुलिस में जाने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। जब मां दोपहर में खाना लेने घर आई तो किशोरी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया मुकदमा दर्ज कर आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुये मामले की जांच की जा रही है।