लखनऊ। पारा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी पारा ने बताया कि बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भातू कालोनी में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। कालोनी में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
विधानसभा के फर्जी प्रवेश पत्र समेत प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार, MIS चौराहे पर हुआ था जानलेवा हमला
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पिंक सिटी पारा निवासी नरेन्द्र सिंह बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान पुलिस के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित अवैध शराब बनाकर इलाके में सप्लाई करता था।