मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े व्यापारी के फ्लैट को लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने व्यापारी के घर से चुराए आभूषण और नकदी बरामद की है।
सरस्वती लोक निवासी श्रीराम गुप्ता की नई मंडी में खांडसारी की थोक की दुकान है। 16 अप्रैल को व्यापारी की पत्नी अपने बेटे के साथ पुत्रवधू को डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए ले गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने फ्लैट के ताले तोड़कर व्यापारी का घर खंगाल डाला। बाइक सवार बदमाशों की शक्ल पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस की माधवपुरम में शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान शाहरुख निवासी आशियाना काॅलोनी और विनय उर्फ रिंकू निवासी बिजौली के रूप में हुई। बदमाशों के पास से चोरी में इस्तेमाल बाइक व तमंचा बरामद हुआ। बदमाशों की निशानदेही पर व्यापारी के यहां से लूटे सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख 75 हजार रुपए नकद बरामद हुए है।