नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-4 में पेरिफेरल के पास निर्मित नाले की छत गिरने (drain collapsed) से दो मजदूरों की मौत पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दुख व्यक्त किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ सुरेंद्र पाल सिंह ने इस मामले में संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा नाला निर्माण में सामग्री की जांच उच्च स्तरीय तकनीकी कमेटी से कराने के आदेश दिए हैं।
राज्यपाल ने ग्रेटर नोएडा में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यमुना नदी में नाव पलटने 35 लोग डूबे, 3 की मौत, 17 लापता
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को में निर्मित नाले से सिल्ट निकालने का कार्य हो रहा था। तभी नाले का लेंटर गिर गया जिसमें दबकर निकटवर्ती गांव कलोंदा निवासी रेहान (18 वर्ष ) दिलशाद (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, महाप्रबंधक परियोजना के आर वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नाले के लेंटर में इस्तेमाल किए गए थे की गुणवत्ता खराब पाई गई है बाकी मामले की विस्तृत जांच की जा रही।