सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने पैसा लेकर फर्जी मेडिकल (Fake Medical) बनाने के मामले में दो डाक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने व भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज मुकदमे के मामले में जिला अस्पताल सोनभद्र में तैनात डा0 पुर्णेन्द्र शेखर सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली व डा0 दया शंकर निवासी त्रिवेणीपुरम, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी म्योरपुर थाने में दर्ज मुकदमे के मामले में की गयी है।
म्योरपुर थाने में सुरेंद्र कुमार व अमित कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी जनपद सोनभद्र के डाक्टर द्वारा पैसा लेकर फर्जी मेडिकल बनाया जा रहा है।
डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी में बिना किसी चोट के पैसे लेकर मेडिकल बनाया जा रहा है तथा आवेदकगण के विरूद्ध भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तथा आवेदकगण द्वय उपरोक्त द्वारा इस बात की पुष्टि हेतु स्वयं का फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पैसे देकर बनवाया गया है, जो मूल रूप में प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है।
पुलिस ने इस मामले में म्योरपुर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 6232022 धारा 420, 468, 471 भादवी वह 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दिनांक 25 अगस्त 2022 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी और आज गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा जांच के क्रम में डाक्टर पुर्णेन्द्र शेखर सिंह व डॉक्टर दयाशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है ।