लखनऊ। कैण्ट पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। आरापितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद और के पत्ते बरामद हुए है।
थाना प्रभारी कैण्ट ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सदर कैण्ट एसएन पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की कार्रवार्ई की थी।
पेट्रोल पंप के पास पुलिस कार्रवाई देख आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नई बस्ती सदर कैण्ट निवासी मो0 इस्लाम और हाता नईम खां सदर कैण्ट निवासी आमिर बताया है।
हमें पांच साल दे दो, बीजेपी को जाओगे भूल : अरविंद केजरीवाल
आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से सैकड़ों रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है।