Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म, मरीजों को शिफ्ट करने की गुहार

Oxygen out in hospitals

Oxygen out in hospitals

योगी सरकार पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई का दावा कर रही है। इसके बाद भी यूपी की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन का भारी संकट खड़ा हो गया है।

राजधानी के सबसे बड़े जिला अस्पताल बलरामपुर में कुछ ही घंटों का ही ऑक्सीजन रह गया है। प्राइवेट अस्पतालों में तो ऑक्सीजन का स्टॉक ही खत्म हो गया है। मेयो हॉस्पिटल ने गेट के बाहर ऑक्सीजन के स्टॉक खत्म होने और अपने मरीजों को हायर सेंटर ले जाने का नोटिस चिपका दी है। टीएस मिश्र हॉस्पिटल से भी मरीजों को ले जाने को कह दिया गया है। इसके अलावा कुछ और प्राइवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन खत्म होने की बात कही जा रही है।

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में कुछ घंटों की आक्सीजन सप्लाई रह गई है। बलरामपुर अस्पताल में 290 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन के संकट को लेकर सीएमओ और डीएम को पिछले कई दिनों से लगातार मेल और फोन के माध्यम से सूचित कर रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

तीन दिन से घर में मृत पड़ी थी कोरोना संक्रमित महिला, कुत्तों ने खाया शव

सीएमएस डॉ आर के गुप्ता ने बताया ऑक्सीजन का स्टॉक जल्द खत्म होने वाला है। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन के मुताबिक अभी सात से आठ घंटे की ऑक्सीजन मौजूद है। वहीं अस्पताल प्रबंधन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दो-तीन दिनों से लगातार मेल करके वह फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि अब ऑक्सीजन का जल्द प्रबंध करना होगा नहीं तो मुश्किल बढ़ सकती है। वही इस बारे में कोविड-19 प्रबंधन के अधिकारी बनाए गए। डॉक्टर जी एस बाजपेई से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। सीएमओ डॉ संजय भटनागर भी फोन नहीं उठा रहे।

जाकिर हुसैन अस्पताल हादसे में 22 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से गोमतीनगर स्थित मेयो हॉस्पिटल ने गेट के बाहर नोटिस लगा दी है। नोटिस में लिखा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं है। इसलिए तीमारदारों से अनुरोध है कि वे अपने मरीजों को हायर सेंटर ले जाएं। वहीं टीएस मिश्र हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि नोटिस लगने के कुछ देर बाद मेयो हास्पिटल में जिला प्रशासन की ओर से कुछ घंटों का बैकअप भेजा गया है, लेकिन अभी भी किल्लत बरकरार है।

Exit mobile version