महोबा जिले के महुआबांध गांव में शुक्रवार को निर्माणाधीन कुएं का मलबा धंसने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुलपहाड़ तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मोहम्मद उवैश ने बताया कि शुक्रवार को महुआबांध गांव में मन्नू अहिरवार के खेत में आठ मजदूर कुएं की खुदाई का काम कर रहे थे तभी अचानक कुएं की मिट्टी और पत्थर धंसने से दो मजदूरों रामसेवक अहिरवार (35) व ज्ञासीलाल (30) की मौके पर मौत हो गयी और रामनारायण (32) और कमलेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएम योगी का नया आदेश, रात दस बजे के बाद नहीं यूपी में होगी पार्टी
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।