उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ) तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर जीरो पॉइंट के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार लोगों के पास से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मैथाडोन सिंथेटिक्स ड्रग्स बरामद किया । दोनो ये ड्रग्स मुंबई से लेकर रामपुर आए थे। बरामद मैथाडोन सिंथेटिक्स ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपए हैं।मुम्बई कीरेव पार्टी में इस ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है ।
एंटीलिया केस: सचिन वाजे की बढ़ी मुश्किलें, आवास पर पहुंची NIA
गिरफ्तार लोगों के नाम जफर और बाबू खान है। दोनों रामपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 250 ग्राम मैथाडोन सिंथेटिक्स ड्रग्स, एक स्कूटी बरामद हुई है ।
अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने कहा कि पूछताछ में जफर ने बताया कि वह करीब 20 साल से मुंबई में ही रहता था और वहां पर यह धंधा करता था। लॉकडाउन में रामपुर आ गया। मुंबई से वह बाबू खान को मादक पदार्थ मैथाडोन सिंथेटिक्स ड्रग्स लाकर दे देता है और बाबू खान रामपुर के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर देता है। इस प्रकार वह दोनों अवैध रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।
मुझे कुछ हुआ तो प्रियंका और कांग्रेस होगी जिम्मेदार : अल्का राय
आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22सी/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।