बुलंदशहर। जिले के अरनिया क्षेत्र में मंगलवार को स्कूटी सवार दो युवकों को सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि आज अपराहन एक बजे दो युवक एलएलटी कंपनी से ड्यूटी खत्म कर अपने घर बुलंदनशहर को वापस आ रहे थे कि अरनिया थाने के निकट सामने से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों के नाम की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।