कोटा। राजस्थान में कोटा से अनन्तपुरा थाना में तैनात पुलिस उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को एक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट करने और तबीयत बिगड़ने पर उसे लावारिस अवस्था में अस्पताल छोड़ आने के मामले में पुलिस अधीक्षक (शहर) ने आज दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में किसी पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने एक युवक मोहित को गिरफ्तार किया था जिसकी जानकारी लेने के लिए कोटा नगर विकास न्यास में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत उसका चचेरा भाई किशन भार्गव जब थाने पहुंचा तो उसकी पूछताछ से वहां तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राधेश्याम मंडावत भड़क उठा और उसने और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे लॉकअप में डाल दिया।
किशन के परिवारजनों का आरोप है कि बुरी तरह मारपीट करने से लॉकअप में किशन की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए और उन्होंने किशन को हो पुलिस की जीप में डालकर कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न चिकित्सालय के गेट नंबर 4 के बाहर ले पटक दिया जिसे बाद में उसके परिवारजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका लगातार इलाज अभी भी जारी है।