शाहजहांपुर। खुटार थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित 15- 15 हजार रुपये के दो इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थाना खुटार पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में कई दिनों से फरार चल रहे दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के बरकलीगंज निवासी नसतुल्ला खां व जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी नबी अहमद है।
एसपी ने बताया पकड़े गए दोनों बदमाश गौ-तस्करों के एक गिरोह के सदस्य हैं। बीते 17 सितम्बर को थाना खुटार पर गैंग के सरगना जकिल व उसके सदस्यों इस्माल खान,वासिद, नवी अहमद और नसतुल्ला खां के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तब से यह लोग फरार चल रहे थे।
थाना खुटार के प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना जकिल व उसके अन्य दो सदस्यों इस्माल खान व वासिद अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस को तलाश है।