बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कल रात पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सिकंदराबाद पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जबकि तीसरा लुटेरा फरार हो गया जिसके लिए क्षेत्र में बदमाशों की तलाश जारी है।
दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बदमाशों की गोली से थाना प्रभारी और एक दरोगा बाल – बाल बच गए। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, प्रतिबन्धित नशीली गोलियाँ, मोबाइल फोन और कार बरामद की है।