रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सदर कोतवाली इलाके में होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली के करेंट (Electric Current) की चपेट में आने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार यहां के यातायात पुलिस विभाग में तैनात एक होमगार्ड की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी है।
मृतक की पहचान मनोज यादव (42) के रूप में हुई है। सदर कोतवाली इलाके के त्रिपुला चौराहे के पास उसका गांव है जहाँ वह करीब दो दिन पहले एक खेत मे समर्सिबल पम्प को दुरुस्त कर रहा था। उसी दौरान वह बिजली की चपेट (Electric Current) में आ गया। घटना देख कर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर अवस्था मे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित मनोज की आज सुबह अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।