कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस ने 48 घंटे में चोरी की सरिया के साथ दो चोरों को दबोच लिया है। अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना किदवई नगर पुलिस को एक निर्माणाधीन मकान से नौ कुंतल सरिया चोरी की शिकायत की मिली थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की टीमों ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसके आधार पर चोरी की हरकत व कुछ संदिग्धों की पहचान हुई।
पुलिस ने पहचान के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की और रविवार को चोरी की सरिया समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बउआ सविता उर्फ कृष्णा उर्फ नागेन्द्र गोपाल नगर और कल्लू सहनवाज थाना चकेरी के रहने वाले हैं। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।