हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजाद नगर मोहल्ले के निवासी तीन दोस्त अभिषेक (26),अमन (28) और शुभम (26) बाइक पर सवार होकर रोडवेज बस अड्डे की तरफ से आ रहे थे जबकि रोडवेज कार्यशाला से कैसरबाग डिपो की बस तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक ई-रिक्शा की वजह से बाइक सवार बस के सामने आ गए।
बेकाबू बस ने बाइक में टक्कर मारकर तीनों को बुरी तरह रौंद दिया जिनमें से अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल शुभम का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
घटना के बाद रोडवेज चालक बस को कुछ दूर खड़ा करके फरार हो गया।