बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूँ जिले के कोतवाली उझानी क्षेत्र की पुलिस ने आठ वर्षीय मासूम की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुये मृतक के सगे मामा को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में 24 जून क़ो हुई नाबालिक बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके सगे मामा क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उल्लेखनीय हैं कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में 24 जून क़ो मक्के के खेत नाबालिक बच्चे का शव मिला था। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में असफल रहने पर मामा ने अपने भांजे की उसके लेकर से गला दबाकर हत्या की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह नें पत्रकारों को बताया कि 24 जून क़ो उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र में मक्के के खेत में साहिल (8) शव मिला था जो कस्बे के काशीराम कालोनी का रहने वाला था। उझानी कोतवाली पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु की। जाँच के दौरान प्रकाश में आया कि नाबालिक बच्चे की हत्या उसके सगे मामा नें की है।
गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्त लल्ला उर्फ समीर से पूछताछ में बताया कि वह अपनें भांजे क़ो चिस्प और बिस्कुट दिलाकर पास के ही मक्के के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने परनेकर के नाड़े से भांजे की हत्या कर दी और फरार हो गया।