गांव डाबला के कटारापुरा में रंजिश के चलते आठ साल के अमित पुत्र दुलीचंद की निर्मम हत्या कर दी गई है। बेटे को बचाने की गुहार लगाती माँ चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मामा ससुर हीरालाल पुत्र सूखा कटारे ने मासूम को नहीं बख्शा। मासूम के सीने पर गैंती से लगातार पांच वार किए, जिससे वह लहुलूहान हो गया।
बिहार से 20 लाख की फिरौती के लिए अपहृत बालक कुशीनगर से बरामद, तीन गिरफ्तार
खून से लथपथ बच्चे को देखकर माँ चीखी तो आस-पास के लोग दौड़ आए, मगर तब तक देर हो चुकी थी। स्वजन व ग्रामीण घायल बच्चे को धामनोद के स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाथरस केस : CBI जांच के बाद JNMC के दो डॉक्टर निलंबित, निलंबित पुलिसकर्मियों से की पूछताछ
शिकायत दर्ज करने पहुंचे शिवराज ने बताया मेरी चाची संगीता बाई के चिल्लाने पर मैं घर से बाहर निकला को देखा कि पड़ोस में रहने वाला हीरालाल पुत्र सूखा कटारे मिट्टी खोदने वाली गैंती से बालक पर वार कर रहा था। मैं रोकने पहुंचा, तब तक वह भाग गया। फरियादी ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण हीरालाल ने पूर्व में हमारी दादी को भी फलिया मारकर घायल कर दिया था।