संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को बीएससी के छात्र ने खेत में लगे ट्यूबवेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहपुर में अपने खेत में बने नलकूप के निकट बीएससी के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया।
मृतक के चचेरे भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि, आज उसके चचेरे भाई राघवेंद्र 19 वर्ष पुत्र नाथूराम ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत में ट्यूबवेल के पास लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया कि, मृतक क्षेत्र के ही एक विद्यालय में बीएससी का छात्र था।
राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन पर विधान सभा अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया
अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है व मृतक की मां सुखवती सहित अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल है। जबकि कोतवाली ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।