नई दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि जेईई मेन रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। पोखरियाल ने ट्वीट कर कहा, ‘जेईई परीक्षा में हिस्सा लेने और सरकार पर भरोसा करने के लिए मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जेईई मेन रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।’
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बदल दी जाएगी बच्चों की ड्रेस
नतीजों की घोषणा के बाद छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच देश भर में आयोजित हुई थी। आपको बता दें कि 8,58,273 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि जेईई मेन 2020 परीक्षा के नतीजे 11 सितंबर को जारी होंगे।
FSSAI ने स्कूल परिसर के 50 मीटर दायरे, कैंटीन में जंक फूड की बिक्री, विज्ञापन पर लगाई पाबंदी
इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2020 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी। परीक्षार्थी एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की के साथ-साथ परीक्षा के क्वेश्चन पेपर्स भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि के जरिए आंसर-की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।