लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले आस मोहम्मद और उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी मोहम्मद हारिस को यूपी एटीएस (ATS) के लखनऊ स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए लाया और एक्यूआईएस व जेएमबी मॉड्यूल आतंकी संगठन से संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
एटीएस के अधिकारियों ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद आस मोहम्मद के कब्जे से एक मोबाईल, बैटरी, सिम कार्ड और हारिस के पास से तीन मोबाईल फोन, 54 सौ नगदी बरामद किया। दोनों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।