रामपुर। यूपी में दूसरे चरण (UP Election) के तहत नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। रामपुर जिले में भी आज ही वोटिंग हुई। रामपुर जिले में फर्जी मतदान (fake votes) की कोशिश करते छह लोग पकड़े गए हैं। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।
फर्जी वोट (fake votes) की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार की गईं महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदर ने दो महिलाओं के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
UP Election: अपराह्न तीन बजे तक 51.93 फीसदी मतदान
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक रजा डिग्री कॉलेज में दो महिलाएं फर्जी वोट देने पहुंची थीं। इन महिलाओं के पास रानी और मुस्कान के नाम से दो वोटर आईडी कार्ड थे। रानी के नाम से मतदाता पर्ची थी। उन्होंने अपना वोट दूसरे बूथ में डाल दिया और अपना आई कार्ड देकर अपनी बेटी को क्लेम कर रही थी कि बेटी है और उसके नाम से डलवाने का प्रयास कर रही थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस और पीठासीन ने इसकी जांच की और हमें जानकारी दी। वे एक फर्जी वोट डाल चुकी थीं और दूसरी महिला के नाम पर मतदान का प्रयास कर रही थीं। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इन्हें जेल भेजा जाएगा। डीएम ने लोगों से फर्जी मतदान करने की कोशिश न करने की अपील की और कहा कि जो भी ऐसा करते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।