संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। आयोग ने अगले वर्ष 2025 तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। जारी कैलेडर में एग्जाम डेट की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं कि यूपीएससी की किस परीक्षा का आयोजन किस डेट को किया जाएगा।
जारी एग्जाम कैलेंडर में सितंबर 2024 से लेकर दिसंबर 2025 तक आयोजित कि जाने वाली आयोग की विभन्न परीक्षाओं की डेट दी गई है। एग्जाम डेट से साथ आयोग ने यह भी बताया कि है किस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन किस डेट को जारी किया जाएगा और एप्लीकेशन प्रोसेस किस तारीख से शुरू होगा।
कब होंगी कौन सी परीक्षाएं?
UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन 4 सितंबर को जारी किया जाएगा और 24 सितंबर तक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 से किया जाएगा। वहीं इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए 18 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 18 अक्टूबर अप्लाई करने की लास्ट डेट हैं। एग्जाम 9 फरवरी 2025 से शुरू होगा।
UPSC में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, मिलेगी इतनी ज्यादा सैलरी
सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई के लिए विज्ञापन 1 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए अभ्यर्थी 14 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा 8 मार्च को प्रस्तावित हैं। सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई 2025 का नोटिफिकेशन 4 दिसंबर को जारी किया जाएगा और आवेदन की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 हैं। परीक्षा 9 मार्च 2025 से शुरू होगी।
कब होगी UPSC CSE 2025 परीक्षा
एनडीए, एनए (I) और सीडीएस (I) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। वहीं UPSC सीएसई 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा और आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025 है। परीक्षा 25 मई से शुरू होगी।