नई दिल्ली। 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं है। वनडे और टी20 सीरीज के बाद वह वापस भारत चले आए हैं। ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया। जिसपर एक यूजर ने बहुत ही भद्दा कमेंट किया। लेकिन धवन के जवाब ने ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।
अभ्यास मैच में दूसरा दिन चमके ॠषभ पंत और हनुमा विहारी
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने युजवेन्द्र चहल और दीपक चहर के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया। तस्वीर के साथ शिखर धवन ने लिखा, ‘आंखे निकाल कर गोटियां खेलता हूं, गोटियां’ इस फोटो पर यूजर्स ने बहुत ही भद्दा कमेंट करते लिखा ‘टट्टी शक्ल ….टट्टी गेमप्ले ?’ धवन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हां जी आपके घर वाले भी यही कह रहे थे आपके बारे।’