चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने आज कुख्यात बदमाश हेमराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
हेमराज के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था और वह 14 वर्षों से वांछित था। उसके ऊपर डबल मर्डर का भी जघन्य अपराध पंजीकृत था।
IIT Kanpur के छात्रावास में डेढ़ माह ‘लॉक’ रहा छात्र
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने यहां कहा कि बहिलपुरवा थाना की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हेमराज देवांगना के जंगलों में मौजूद है। योजनाबद्ध तरीके से नाका बंदी करके पुलिस ने उसे घेरा और आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने आखिरकार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
दो सप्ताह में चित्रकूट पुलिस ने छठवें इनामी डकैत गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पुलिस की इस कार्यवाही से सुदूर जंगलों में रहने वाले ग्रामीणों को संतोष और पुलिस पर विश्वास पैदा हुआ है ।