देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं।
यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था। हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।
मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021
बता दें कि पूर्व सीएम रावत ने मंगलवार को देहरादून में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की थी। उनके संक्रमित होने के बाद अब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
बीते 22 मार्च को सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह आइसोलेशन में रह रहे हैं। सीएम तीरथ ने सोमवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर चिकित्सीय जांच कराई थी। सीटी स्कैन में मुख्यमंत्री के फेफड़ों में मामूली इंफेक्शन मिला था।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की भाजपा कर रही है साजिश : शिवसेना
बता दें कि मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट, दून अस्पताल के कोरोना के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नारायणजीत सिंह की देखरेख में उनकी विभिन्न चिकित्सीय जांच की गई थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है।
डॉक्टरों ने जांच के बाद जरूरी दवाएं देकर मुख्यमंत्री को फिलहाल एकांतवास में रहने की सलाह दी है। उधर, मुख्यमंत्री के संपर्क में आए नेताओं, अधिकारियों, मुख्यमंत्री के स्टाफ और अन्य परिचितों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।