पुणे। भारत को साल 2021 के जून माह तक कोरोना संक्रमण के विरुद्ध एक और वैक्सीन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। स्वदेशी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में कोवोवैक्स नामक टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए डीसीजीआई से अनुमति मांगी है। अमेरिका की दवा कंपनी नोवावैक्स ने कोवोवैक्स को बनाया है।
इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का प्रयोग बढ़ा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया है कि कंपनी ने भारत में कोवोवैक्स का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक के यहां आवेदन कर दिया है। अदार पूनावाला ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि ‘कोरोना वैक्सीन के लिए नोवावैक्स के साथ हमारी साझीदारी के उत्कृष्ट प्रभावी नतीजे सामने आए हैं। हमने भारत में इसका ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन किया है। उम्मीद है जून तक कोवावैक्स को लांच कर देंगे।’