धर्मं डेस्क. वास्तु शास्त्र की माने तो हमारे घर में मौजूद चींजे हमारी जिंदगी पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती हैं. इसलिए आपको अपने घर में रखीं हुई वस्तुओं की दिशाओं पर ध्यान देना चाहिए. कौन सी चीज कहाँ पर और किस जगह रखी है इन बात का ख्याल न रखने पर घर में पॉजिटिविटी की जगह निगेटिविटी आ सकती है.
ऑपरेशन में 5 साल के बच्चे के पेट से निकली 3 फीट लंबी गांठ, डॉक्टर हैरान
घर के उत्तर पूर्वी भाग में जल तत्व से जुड़ी हुई चीजे रखने से धन का आगमन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग एक्वेरियम (Aquarium) रखते हैं. माना जाता है कि एक्वेरियम की मछलियां घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं.
अधिकतर लोग अपने घर में फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) रखते हैं लेकिन किस दिशा में और कैसे रखना है इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है. जिसकी वजह से पूर्ण लाभ नहीं मिलता.आइए जानते हैं घर में एक्वेरियम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स.
> एक्वेरियम को उत्तर पूर्वी भाग में रखना शुभ माना जाता है.
> एक्वेरियम का पानी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
> वास्तु के अनुसार ध्यान रहे कि एक्वेरियम में जल स्थिर नहीं होना चाहिए. अन्यथा आर्थिक उन्नति पर असर पड़ता है.
> घर के एक्वेरियम में एक निश्चित संख्या में ही मछलियां होनी चाहिए. फिश एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना शुभ माना जाता है.
> दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए इसे मुख्य द्वार के बाईं ओर रखना चाहिए.
> घर के किचन यानी रसोईघर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार रसोईघर में एक्वेरियम रखने से आपसी कलह की संभावना बढ़ती है.