सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर की कुलपति प्रो. कविता शाह को पूर्वांचल की शैक्षिक और शोध परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में उनके सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अष्टम वार्षिक पूर्वांचल पर्व के अवसर पर माटी सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके अकादमिक नेतृत्व, अनुसंधान कार्यों और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह गाँधी दर्शन कैंपस नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षा, शोध और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियाँ को भी सम्मानित किया गया। यह पुरष्कार जम्मू एवं कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
प्रो. शाह ने अपने करियर में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। प्रो शाह विज्ञान, पर्यावरण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में शोध और नवाचार को प्रोत्साहित कर रही हैं। प्रो कविता शाह काशी हिन्दू विश्विद्यालय में लंबे समय तक शैक्षिक एवम शिक्षणेत्तर उन्नयन के कार्यो एवं परियोजनाओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के उपरांत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कई अकादमिक उन्नयन के कार्यक्रम एवं शोध परियोजनाओं का शुभारंभ की हैं। शैक्षिक उन्नयन के क्षेत्र में कुलपति प्रो कविता शाह के योगदान को न केवल स्थानीय अपितु राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. शाह ने कहा कि राष्ट्र एवं वैश्विक स्तर के सांस्कृतिक भाषा बोली आहार संगीत साहित्य दर्शन इत्यादि हर क्षेत्र में पूर्वांचल का बहुमूल्य योगदान रहा है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं अपितु पूरे पूर्वांचल एवं सिद्धार्थनगर का है। यह सम्मान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की परिश्रम और लगन तथा पूर्वांचल एवं सिद्धार्थनगर के लोगो के सहयोग का परिणाम है। हमारा उद्देश्य उच्च शिक्षा को विरासत के साथ विकास को जोड़कर समाज को आगे बढ़ाने का है। शैक्षिक उन्नयन के लिए नवाचार को बढ़ाने तथा छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने से इस क्षेत्र की प्रगति के साथ ही विकसित भारत का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यह सम्मान हम सबको और अधिक समर्पण के साथ शिक्षा और शोध कार्य के साथ सामाजिक दायित्व के कार्यो में नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा देगा।
कुलपति प्रो कविता शाह को सम्मान मिलने पर विश्विद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, पत्रकारों और शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त किया है। उक्त जानकारी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।