श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में घर में नौकारानी का काम करने वाली एक युवती को धोखे से खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का करीब तीन महीना पुराना मामला उजागर हुआ है।
पुलिस के अनुसार करीब 33 वर्षीय पीड़िता ने इस्तगासा के जरिए दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह अपने गांव में अर्शदीप सिंह के घर में घरेलू कार्य करती है। गत अक्टूबर में अर्शदीप ने उसे खेत में चारा लेने के लिए भेज दिया। वह खुद भी साथ में ही खेत में आ गया।
तीन मंजिला मकान और चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
चारा काटने के औजार खेत में बने कमरे में रखे हुए थे। जब वह ओजार उठाने कमरे में गई तो अर्शदीप पीछे आ गया। साथ ही जसवीर सिंह और गुरप्रीत सिंह भी कमरे में आ गए। तीनों ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बना लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि तब से यह तीनों लोग उसे धमकाते रहे कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कुछ बताया तो उसका वीडियो उजागर कर देंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।