नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में विराट कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हर सीजन में सिर्फ एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेला है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ जुड़े थे और तब से इसी टीम का हिस्सा हैं। विराट ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी। वह इस फ्रैंचाइजी का मुख्य चेहरा हैं और उनकी मौजूदगी टीम में एक नया जोश भरती है। विराट ने हाल ही में आरसीबी के साथ अपने इस सफर की एक झलक साझा की है।
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की ग्रेच्युटी के लिए नहीं करना होगा 5 साल का इंतजार
अंडरपरफॉर्मिंग टीम होने के बावजूद आरसीबी के पास एक बड़ा फैन बेस है और इसका क्रेडिट विराट कोहली को जाता है। फ्रैंचाइजी को भी विराट कोहली में काफी विश्वास है, शायद इसी
वह एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्हें आईपीएल 2011 की नीलामी से पहले रिटेन किया गया था। टीम प्रबंधन ने राहुल द्रविड़ और केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों को रिलीज कर दिया था, लेकिन कोहली को रिटेन किया गया था। विराट कोहली भी कहते हैं कि वह आरसीबी के साथ ही अपना आईपीएल करियर खत्म करना चाहते हैं।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 दिसंबर के बीच यूएई में होगा। दूसरे खिलाड़ियों की तरह विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आरसीबी के साथ अपने सफर का एक वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है। विराट आईपीएल में खेलने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं।
सोने-चांदी के भाव में लगातार आ रही तेजी पर लगा ब्रेक
विराट कोहली का यह वीडियो काफी इमोशनल और इंस्पायर करने वाला है। इस वीडियो में विराट कोहली की युवावस्था की क्लिप है, जब वह इस फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े थे। इस वीडियो में विराट कोहली का टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ बॉन्ड देखा जा सकता है, खासकर एबी डिविलियर्स के साथ।
बता दें कि विराट कोहली अबतक आरसीबी को कोई खिताब नहीं जितवा पाए हैं, लेकिन इस बार उनकी कोशिश यूएई में आईपीएल 2020 चैंपियन बनने की होगी। विराट ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए थे। आईपीएल में अबतक विराट 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5412 रन बना चुके हैं। विराट आईपीएल में 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़ चुके हैं।