नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब बारी है उस फॉर्मेट की, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन कर रहा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 17 दिसंबर से होगा। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर पिंक बॉल से खेलती दिखाई देगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशल की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बल्लेबाजी और फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट वापस से खेलने के लिए उत्सुक हूं। एक शानदार मुकाबला की तरफ देख रहा हूं।’ विराट कोहली पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट जाएंगे। कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा उनके जनवरी में उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं।