नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन की फिरकी के जादू से मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया।
टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही। कोहली ने 61 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब सभी विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर चौंक गए।
विराट कोहली के DRS के फैसले को लेकर छिड़ा विवाद
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में बड़ी स्क्रीन पर विराट कोहली का हमशक्ल दिखा, जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। अपने हमशक्ल को देखकर विराट ने भी रिएक्शन दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने हैरानी भरा फैसला करते हुए पहला ओवर मैक्सवेल को सौंपा और लोकेश राहुल (00) इस कामचलाऊ स्पिनर की दूसरी गेंद को ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर स्मिथ के हाथों में खेल गए। कप्तान कोहली नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मैक्सवेल की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन इस बार स्मिथ बाउंड्री पर कैच लपकने में नाकाम रहे।