Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र में पहले चरण का मतदान संपन्न, कैराना में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

voting

voting

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (up election) के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान (votimg) शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया।

मतदान की निर्धारित अवधि सायं छह बजे, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का प्रवेश बंद किये जाने तक लगभग 58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुतााबिक गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान पूर्वनिर्धारित समय सीमा के तहत सायं छह बजे संपन्न हो गया।

सबसे ज्यादा मतदान कैराना (65.3%) में और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 11 जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

60 साल की है चुनाव में लगने वाली नीली स्याही, जानिए इसका इतिहास

गौरतलब है कि राज्य की 403 विधान सभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरण में मतदान कराया जाना है।

यूपी में पहले चरण की वोटिंग जारी, प्रथम दो घंटे में करीब आठ प्रतिशत मतदान

निर्वाचन नियमों के मुताबिक मतदान वाली सभी 58 सीटों पर सायं छह बजे मतदान की अवधि पूरी होने पर 10,833 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के प्रवेश को बंद कर दिया गया। इसके बाद मतदान केन्द्रों के अंदर मौजूद मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। इसके बाद ही आयोग की ओर से मतदान का प्रतिशत बताया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया मतदान, कहा- ये चुनाव महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है

गौरतलब है कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर वोट डाले गये। इसके साथ ही 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाताओं ने 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया।

107 साल की सुशीला ने देश के विकास के लिए दबाया EVM का बटन

आयोग की ओर से बताया गया कि दिन भर चले मतदान के दौरान कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें सामने आयीं। चुनावकर्मियों ने ऐसे केन्द्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का दावा किया है।

Exit mobile version