चंदौली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश सरल श्रीवास्तव (Judge Saral Srivastava) ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरंगा गांव की रहने वाली चिंता देवी की ओर से दाखिल अवमानना याचिका (सिविल) की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह (DM Sanjeev Singh) को वारंट जारी किया है। यह जमानती वारंट है और न्यायधीश ने डीएम को 29 अप्रैल को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरंगा गांव निवासी राजनाथ कुमार से जुड़ा है जो मार्च 2019 में नवही पुलिया के समीप सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। उनके पुत्र सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राजनाथ खेती किसानी से किसी प्रकार अपने परिवार का पेट पालते थे। इसके बाद उनकी पत्नी चिंता देवी की ओर से ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत मुुआवजे के लिए आवेदन किया। उनके पुत्र ने बताया कि सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद भी लखनऊ से आये अधिकारियों ने मुआवजा के प्रार्थन पत्र को खारिज कर दिया।
समाज कल्याण मंत्री ने छात्रावासों का निरीक्षण कर अधिकारियों की लगाई क्लास, सुधार के दिए निर्देश
इसके बाद चिंंता देवी ने अधिवक्ता निलेश कुमार मिश्रा जरिये हाईकोर्ट इलाहबाद में याचिका दाखिल की, जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के दो जजों की बेंच ने 23 सिंतबर 2021 को चिंता देवी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष मुुआवजे से संबंधित प्रार्थना पत्र को प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही दो सदस्यीय बेंच ने जिलाधिकारी को छह सप्ताह के भीतर मामले की सुनवाई करते हुए उसके निस्तारण का आदेश दिया।
अधिवक्ता की ओर से जिलाधिकारी चंदौली को 04 अक्टूबर 2021 को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति के साथ प्रार्थन पत्र भेज दिया। निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी प्रार्थना पत्र पर कोई निर्णय नहीं आया। इससे आहत होकर चिंता देवी की ओर से अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका(सिविल) दाखिल की। जिसपर सुनवाई करते हुए न्यायधीश सरल श्रीवास्तव ने 09 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आखिर उनके खिलाफ न्यायालय के अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाये। उन्हें सात अप्रैल को कोर्ट के समक्ष हाजिर होकर कारण बताने को कहा।
हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
अवमानना याचिका में सात अप्रैल को जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होने पर न्यायधीश ने संजीव सिंह के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी करते हुए अब 29 अप्रैल को न्यायालय के समक्ष हाजिर होने को कहा है।