मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के अधीन आने वाले मऊगंज में स्वच्छ पानी घर घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही जल प्रदाय योजना का कार्य आगामी जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश शहरी विकास कंपनी की रीवा इकाई की ओर से इस योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है और इसका अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। योजना पर कार्य लगभग तीन वर्ष पहले शुरू हुआ था। योजना पूर्ण होने पर मऊगंज के लगभग 6600 घरों में नलों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ का कहना कोरोना से लड़ना तो मास्क है पहनना
कंपनी के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पानी की मीटरिंग की जाएगी। यानी कि प्रत्येक कनेक्शन पर प्रदाय की जाने वाले जल की मात्रा मीटर के माध्यम से पता की जा सकेगी। इसके एवज में प्रतिमाह नागरिकों से एक निश्चित धनराशि मासिक शुल्क के रूप में वसूली जाएगी। मासिक शुल्क के बारे में सूत्रों ने कहा कि स्थानीय निकाय ही इस शुल्क के बारे में तय करेगा। कंपनी का कार्य योजना का कार्य पूर्ण कर संबंधित नगरीय निकाय को इसका संचालन इत्यादि का जिम्मा सौंप देना है। कंपनी ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन एशियाई विकास बैंक से प्राप्त सहायता से किया जा रहा है। योजना के तहत स्थानीय ओड्डा नदी के जल का उपयोग किया जाएगा। जलशोधन के लिए 8.3 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। घर घर जल पहुंचाने के लिए कुल 93 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछायी गयी है।
डेढ़ किग्रा अफीम के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
जल संग्रह के लिए ओवरहैड टैंक का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ योजना की लागत लगभग 51 करोड़ रुपये है। घरों में नल कनेक्शन देने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है और अब तक 2000 से अधिक घरों में नल लगाए जा चुके है। नागरिकों को नल कनेक्शन के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फिलहाल मऊगंज नगर परिषद की ओर से सीमित संसाधनों के साथ बोरिंग के माध्यम से पानी का वितरण किया जाता है। कंपनी का यह भी दावा है कि जल प्रदाय योजना का कार्य पूरा होने पर कस्बे के रहवासियों को चौबीस घंटे सातों दिन साफ पानी मिल सकेगा।