नई दिल्ली। देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में आज (मंगलवार) की सुबह धूल भरी आंधी (Dust Storm) से हुई। पूरा दिल्ली शहर और एनमसीआर के कई इलाके धूल की चपेट में आ गए और विजिबिलिटी भी कम हो गई।
आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में धूल भरी आंधी (Dust Storm) के बाद विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। बता दें, इस इलाके में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।
धूल भरी आंधी (Dust Storm) के चलने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 16 मई को न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
वहीं, नई दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो कल भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 18 मई को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर देखने को मिल सकती हैं।