ग्वालियर में नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने इसलिए घर से बाहर निकाल डाला क्योंकि उसके पिता दहेज में 10 लाख रुपये की धनराशि नहीं दे पाए। आरोप या भी है कि मांग पूरी न होने पर दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी, ससुर और साले की घर में घुसकर पिटाई कर दी। पुलिस अब इस मामले में पति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।
खतरनाक सुरंग के अंदर उड़ाया विमान, वीडियो में दिखा कारनामा
ग्वालियर शहर के थाना बहोडापुर क्षेत्र के कुशवाहा मोहल्ले में रहने वाली युवती साधना की शादी साल 2020 दिसंबर में महाराजपुरा के युवक अमन के साथ हुई थी। शादी को पांच महीने पूरे भी नहीं हुए थे कि युवक और उसके परिजनों ने साधना और उसके पिता से 10 लाख रुपये की मांग कर डाली।
सिर्फ 500 रुपये सालाना से करें निवेश, पाएं गजब का ब्याज और टैक्स में छूट
मांग पूरी नहीं होने पर साधना को दो महीने पहले अमन मायके छोड़ आया और हिदायत देकर आया कि उसे पैसे जल्द से जल्द चाहिए। इस मामले को सामाजिक स्तर पर भी को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन अमन और उसके परिवार में कोई बदलाव नहीं आया।