चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने एक नए फीचर को पेश किया है। ये फीचर्स उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं। ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट के जरिए इस फीचर को पेश किया गया है। इससे Hidden camera के बारे में पता लगाया जा सकता है।
इस फीचर को Oppo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Oppo Find X5 और Find X5 Pro पर देखा जा चुका है। हिडेन कैमरा कई बार में चेजिंग रूम, स्पा, पब्लिक वॉशरूम या होटल रूम में देखने को मिलता है। इससे विक्टिम को चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया जाता है।
अब ऐसी स्थिति से बचाने के लिए Oppo ने सॉल्यूशन निकाल लिया है। नए ColorOS वर्जन से यूजर्स रूम में किसी स्पाई कैमरा के वायरलेस सिग्नल को स्कैन कर सकते हैं। सिग्नल डिटेक्शन मैथेड को खासकर हिडेन इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को खोजने के लिए बनाया गया है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसको लेकर जानकारी देते हुए Oppo ने कहा कि ColorOS 12।1 से हिडेन कैमरा को खोजा जा सकता है। अभी इस फीचर को Find X5 स्मार्टफोन में Hidden Camera Detection ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार Oppo App Market में कंपनी का ये ऐप अभी फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के बाद ये यूजर को फोन का Wi-Fi और hotspot बंद करने के लिए कहता है ताकि स्पाई कैमरा को स्कैन किया जा सके।
इसके अलावा ये यूजर को कमरे का लाइट भी ऑफ करने के लिए कह सकता है। इससे अंधरे कमरे में स्पाई कैमरे से आने वाली इंफ्रारेड लाइट को डिटेक्ट किया जा सकता है। जो वो वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूज करते हैं।
जैसा ही ऐप को किसी स्पाई कैमरा के बारे में पता चलता है ये यूजर को उसका लोकेशन हॉट और कोल्ड टाइप इंडिकेशन के जरिए बताता है। यानी स्पाई कैमरा के पास फोन को मूव करने पर बीप की आवाज तेज हो जाएगी और दूर जाने पर आवाज कम हो जाएगी।
इस ऐप के बीटा स्टेटस में होने का मतलब ये फिलहाल Find X5 और X5 Pro के लिए फिलहाला एक्सक्लूसिव है। Oppo नए ColorOS 12.1 तो दुनियाभर के यूजर्स के लिए कब तक जारी करता है ये देखने वाली बात होगी।