मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में आरोपी नंबर 1 रिया चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस सुरक्षा देने जा रही है। घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस आने-जाने के समय उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। मुंबई पुलिस ने कहा है कि यह फैसला सीबीआई की अपील पर लिया गया है। रिया ने भी अपने लिए खतरे की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी।
Mumbai police will provide protection to #RheaChakraborty whenever she commutes from her residence to DRDO guest house. This is being done on the request of Central Bureau of Investigation: Mumbai Police official
— ANI (@ANI) August 29, 2020
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया था कि उनकी बिल्डिंग के वॉचमैन को कुछ लोगों ने चोट पहुंचाई है। कैप्शन में रिया चक्रवर्ती ने लिखा कि राम मेरे बिल्डिंग के वॉचमैन है। उन्हें चोट लगी है। मीडिया के लोग मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड में घुस गए थे। उन्होंने सिक्युरिटी गार्ड और मेरे पिता को चोट पहुंचाई है। क्या यह क्राइम नहीं है? क्या कोई कानून है? क्या हम बारबेरियन हैं?
बता दें कि इससे पहले रिया ने अपने पिता का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘यह मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का वीडियो है, जो शख्स इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, वह मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई और तमाम इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी को कोऑपरेट करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा है।
रिया ने कहा था कि उन्होंने लोकल पुलिस स्टेशन को जानकारी दी है, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली। रिया ने कहा कि हम इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी को इस बारे में बता चुके हैं, कोई मदद नहीं मिली। यह परिवार कैसे जिंदगी काटेगा? हम असिस्टेंस मांग रहे हैं, कि कैसे हम तमाम जांच एजेंसियों को को-ऑपरेट करें, जो हमसे कहा गया है। मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करती हूं कि हमें सुरक्षा दी जाए, जिससे हम इन जांच एजेंसियों को को-ऑपरेट कर सकें।
मनिका और रानी रामपाल को मिला खेल रत्न अवॉर्ड
सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पहली बार सीबीआई के सामने पेश हुईं रिया रात नौ बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं। शनिवार को दोबारा रिया चक्रवर्ती पेश हुई हैं।
आज का इतिहास : आज ही के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था
सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिए बीते 9 दिन से शहर में है। गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं। सीबीआई के मामले की जांच का जिम्मा संभालने से पहले मुंबई पुलिस ने राजपूत आत्महत्या के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। बता दें कि 34 वर्षीय अभिनेता का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था।