उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी दूसरी पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीरापुर गांव निवासी सुग्गी देवी (32) खेत की ओर गई थी। इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से उसका पति फकीरे लाल फावड़ा लेकर पत्नी के पीछे खेत पर पहुंच गया और पत्नी के सर पर पीछे से फावड़े से कई वार कर दिया हमले के बाद पत्नी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी देखते-देखते तड़प कर उसकी मौके पर मृत्यु हो गई हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
योगी के चेहरे पर जीवन से संघर्ष कर रही बच्चियों की पीड़ा साफ नजर आयी
उन्होने बताया कि पहली पत्नी आशा देवी से लंबे समय तक कोई कोई संतान न होने पर फकीरे लाल अपनी दूसरी शादी सुगी देवी के साथ कर लिया था। सुग्गी देवी के पांच बच्चे हैं लेकिन आरोपी अपनी पहली पत्नी आशा देवी के साथ ही रहता था।
पुलिस के अनुसार दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी आशा देवी से भी एक लड़का पैदा हुआ। सुग्गी देवी के कच्चे मकान की दीवार गिर गई थी,वह उसे बना रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी का सुग्गी देवी से झगड़ा होने लगा आवेश में आकर पति ने फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।