उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने साफ किया है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून आम जनता की राय के आधार पर लागू किया जायेगा।
श्री रजा ने शनिवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उत्तर प्रदेश विधि आयोग ने एक मसौदा तैयार किया है। जनता के हितों के लिये सरकार का यह एक प्रयास है क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण से सरकार की योजनाओं को जनता तक लाभ आसानी से पहुंचाया जा सकता है। सरकार की सोच है कि हर परिवार सम्पन्न हो। उनकी आने वाली पीढी आगे बढे और देश एवं प्रदेश की मुख्य धारा से जुड़े।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP की बंपर जीत, CM योगी बोले- PM के मार्गदर्शन से संभव
इसके लिये आयोग ने मसौदा तैयार किया है। चूंकि यह जनहित का मसौदा है, इसलिये आयोग इस मसौदे को जनता के बीच ले जाकर उनसे राय और सुझाव मांगेगा। 19 जुलाई के बाद आयोग जनता की राय और सुझावों के साथ यह मसौदा सरकार के पास लायेगा और अगर जनता इन सुझावों पर अपनी मुहर लगायेगी तो सरकार इस कानून को अमल में जरूर लायेगी।