Christmas ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है, दुनिया भर के विभिन्न देशों में इसे बड़े धूमधाम ने मनाया जाता है. सिर्फ ईसाई ही नहीं बल्कि विभिन्न धर्मों के लोग खुशियों के इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाते हैं और क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है. दरअसल, इस दिन यानी 25 दिसंबर को यीशू (Jesus) का जन्म हुआ था, जो ईसाइयों के मसीहा हैं. Christmas के खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को Whatsapp के जरिए खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
> देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा.
Merry Christmas 2022
> ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
> क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे
Merry Christmas 2022
> इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
Merry christmas 2022
> होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग..
> बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
> इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
Merry Christmas 2022
> खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
Merry Christmas 2022
क्रिसमस के सेलिब्रेशन में मिठास घोलेगा स्पेशल रम प्लम केक, नोट करें आसान रेसिपी
> सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत.
Merry Christmas 2022
> चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
Merry Christmas 2022.
> जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
Merry Christmas 2022