बहराइच। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बहराइच के खेतों में एक और भेड़िया (Wolf) देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में गुरुवार को खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है।
जैसा कि वायरल वीडियो में बाइक सवार लोगो को खेत में आदमखोर भेड़िया (Wolf) दिखाई दिया।जिसका उन लोगो ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भेड़िया बाइक सवार लोगो को देखकर भागता हुआ नजर आ रहा है।
बहराइच में भेड़िये का नया वीडियो सामने आया है. वन विभाग की इसकी तलाश है. कहा जा रहा है कि भेड़िये को चारों तरफ़ से घेरा जा चुका है pic.twitter.com/DwssUMNhvT
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) September 5, 2024
आपको बता दें बहराइच में भेड़ियों (Wolf) केआतंक से दहशत का माहौल है। अब तक दस लोगो को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग द्वारा चार भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है। गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक भेड़िया देखे जाने का दावा किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में बाइक पर सवार कुछ लोगो को खेत के बीच में एक आदमखोर भेड़िया (Wolf) नजर आ रहा है। जो बाइक सवार लोगो को देख भागता हुआ दिखाई दे रहा है।यह वीडियो कब औऱ कहां का है 24ghanteonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।