ललितपुर। जिले के सदर कोतवाली में गुरुवार को भाइयों को राखी बाँधने जा रही बहिन की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम घटवा निवासी सखी (55) अपने नाती अभिषेक के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम बिरारी भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही थी कि वह बानपुर रोड पर स्थित ग्राम रजवारा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास मोड पर पहुंची ही थी कि अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग गया।
इस हादसे में सखी और उसका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना स्थल पर पड़े लहू-लुहान बेसुध दोनों घायलों को राहगीरों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला सखी की मौत हो गई जबकि नाती अभिषेक को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया।