उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में चार दिन पहले एक महिला की घर के अंदर हुई हत्या मामले का गुरूवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी एक पुरूष और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरिमीणा ने बताया कि 18 जुलाई को रेलगंज पुलिया नंबर नौ में हुई महिला हत्या मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वॉट टीम का संयुक्त रुप से लगाया गया था। मृतक महिला के घर से फरार किरायेदारों पर हत्या का शक जताया जा रहा था और पुलिस आरोपियों की पूरी सरगरमी से तलाश में जुटी थी।
इस बीच आज तड़के टीम को पता चला कि ललितपुर हाईवे पर एक संदिग्ध है जो प्रेमनगरथाना क्षेत्र में महिला हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी हो सकता है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बताये गये स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस को एक युवक आता नजर आया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। किसी प्रकार अपना बचाव करते हुए पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने अपना नाम सुनील शर्मा निवासी करावल नगर दिल्ली बताया।
अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर दुर्गादेवी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद चुराये गये माल को उन्होंने छिपा दिया था और उसी को लेने वह आज आया था। तलाशी के दौरान उसके पास से लूटे हुए सोने-चांदी के ज़ेवरात, 10 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और बैग बरामद हुआ। घायल बदमाश को भर्ती कराने के बाद पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे हत्यारोपी की तलाशी जारी रखी। इसी दौरान पुलिस ने काठ के पुल के पास से एक महिला को भी गिरफ्तार किया, जिसने अपना दीपेन्द्र कौर निवासी हिम्मत सिंह नगर लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस ने उक्त महिला के पास से भी सोने-चांदी के जेवरात और रुपए बरामद किया।
दीपेंद्र कौर और सुनील ने मिलकर रेलगंज पुलिया नंबर नौ में अपने मकान में अकेली रहने वाली दुर्गादेवी की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार सुनील और दीपेंद्र कौर आपस में दोस्त हैं और पति-पत्नी बनकर किराए से रहने के लिए मृतका के घर आए थे। घटना के पहले दीपेंद्र कौर ने क्षेत्र में रहने वाले झाड़फूक करने वाले एक बाबा की मदद से उक्त मकान किराए से लिया। दुर्गादेवी की संपत्ति देख दीपेंद्र के मन में लालच आ गया , और उसने अपने मित्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनायी । इसी योजना के तहत दीपेंद्र ने सुनील को भी मकान में बुला लिया। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने इस घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।