उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बा में सोमवार सुबह पुलिस ने सरकारी राशन की दुकान से एक मजदूर का शव बरामद किया।
बिंदकी कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) आशुतोष सिंह ने बताया, सोमवार सुबह बिंदकी कस्बा में सरकारी राशन की दुकान से एक मजदूर का शव बरामद किया गया। मजदूर की पहचान ठठराही मोहल्ला निवासी पप्पू (35) के रूप में हुई है।
भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कंगारू टीम के प्रदर्शन पर भड़के एलन बॉर्डर
उन्होंने बताया कि उसके चेहरे पर चोट के निशान और घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है।
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।