लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। इसके बाद अब सरकार के गठन पर मंथन शुरू हो गया है। बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली आ गए हैं। दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) , गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल गठन के साथ ही साथ-साथ शपथ ग्रहण पर चर्चा होगी।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली पहुंचने के बाद यूपी सदन जाएंगे। दोपहर बाद पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस दौरान वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इसमें राजनाथ सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान आदि शामिल हैं।
जीत के बाद योगी ने पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों से की मुलाकात
बता दें कि 10 मार्च काउंटिग हुई थी। इसमें भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीती हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था। खबर है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है जितनी भव्य बीजेपी को यूपी में जीत मिली है, शपथ ग्रहण समारोह भी उतना भव्य किया जाएगा।
यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए योगी
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तो उस कार्यक्रम में शामिल रहने वाले हैं ही, उनके अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी दस्तक देंगे। इसके साथ-साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते दिख जाएंगे।